Skip to main content

amazing world Facts about Winter

सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य


सर्दी का मौसम आ चुका है और दुनिया कई इलाकों में कड़ाके की ठंड भी पढ़ने लगी है। और इसीलिए आज हम ले कर आये है सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य।

1. सर्दी के मौसम में सूर्य आम मौसम के मुकाबले थोड़ा सा बड़ा दिखाई पड़ता है।

2. सर्द के मौसम में गिरने वाली बर्फ सफ़ेद नहीं होती है बल्कि वह पारदर्शी होती है।

3. सन् 1998-1999 के सीजन में वाशिंगटन के इलाको में रिकॉर्ड 1,140 इंच बर्फ दर्ज की गई थी।

4. माना जाता है कि सर्दियों का मौसम 1 दिसम्बर से शुरू होता है।

5. ठंड के मौसम में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होती है।

6. आपको बता दे की 2 जनवरी सन् 2017 को पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होंगी।

7. इस दिन पृथ्वी सूर्य से दूसरे दिन के मुकाबले करीब 3.1 मिलियन मील करीब होंगी।

8. सर्दियों के मौसम में गर्मियों के मुकाबले राते ज़्यादा बड़ी होती है।

9. सर्दियों का मौसम,गर्मियों के मौसम के मुकाबले करीब 5 दिन छोटा होता है।

10) सर्दियों के मौसम में पृथ्वी 1 किलोमीटर प्रतिसेकंड ज़्यादा की रफ़्तार से घूमती है।

11. अमेरिका में सर्दी के मौसम में ठंड से होने वाली मौते गर्मियों के मौसम में गर्मि से होने वाली मौतों से दुगनी होती है।

12. एक स्टडी में यह साबित्त हुआ है कि मर्दो को औरते सर्दी के मौसम में ज़्यादा आकर्षित लगती है।

13. साल का सबसे छोटा दिन भी सर्दियों के मौसम में ही होता है।

14. Guinness Book Of World Record द्वारा सन् 1887 की 15 इंच चौड़ी और 8 इंच मोटी Snowflake अब तक की सबसे बड़ी Snowflake देखी गई है।

15. सर्दियों के मौसम में यौन उत्तेजना कम होती है।

16. Chionophobia नामक एक बिमारी है जिसमे लगातार बर्फ से घिरे हुए होने पर बर्फ से डर लगने लगता है।

17. न्यूज़ीलैंड में एक “Weta freezes” नामक कीड़ा होता है जो सर्दियों में पूरी तरह सख्त हो जाता है।

18. सर्दियों के मौसम में गूगल पर पोर्न,बूब्स आदि शब्द गर्मियों के मुकाबले कम सर्च होते है।


19. सन् 1999 में अब तक का सबसे बड़ा Snowman बनाया गया था वह करीब 113 फुट ऊँचा था।

20. आज भी कई लोग सर्दियों के आते ही अपना नाम बदलकर अपने पूर्वजो का नाम रख लेते है।

Comments

Popular posts from this blog

amazing world funny fact

Something funny fact   1,लगता हे patanjali स्कूल की dress आगयी हे। 2 . कोई अवॉर्ड पड़ा हो तो इस को देदो भाई। 3. हे कोई जो इन ladyes को समजा सके। 4.एक बात तो पक्का हे निल आर्मस्ट्रांग moon पर नही गया।  5.इस की तो पूरी दुनिया दीवानी हे । भाइयो और बहनो

हरी मिर्च खाने के फायदे

आज हम आप को हरी मिर्च के खाने के फायदे बताते हेl By Neeraj Banger 1.खाने में हरी मिर्च शामिल हो जाये तो जायका ही बदल जाता है। दूसरी ओर हरी मिर्च ज्यादा सेवन करें तो स्वास्थ्य बिगड़ने में देरी नहीं लगती है। लाल मिर्च पाउडर की बजाय अगर हरी मिर्च का उपयोग किंचन में सब्जि, दाल, पकवान, व्यंजन तैयार करने में किया जाय तो कई गुना फायदे है। 2.खाने में मिर्च इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें। ज्यादा तीखा र्मिचीला खाना सीधे किड़नी, दिल, लीवर, मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव डालता है। ज्यादा मिर्च सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 3.हरी मिर्च विटामिन सी, विटामिन बी कम्पलैक्स, आयरन, कैरोटीन कम्पलैक्स, पौटेशियम, लुटैन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट मिनरलस भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। 4.बहुत लोग कहते हैं कि मिर्च खाने से आंखें कमजोर होती है। परन्तु शोध में पाया गया है कि अगर रोज लाल मिर्च पाउडर सेवन की बजाय हरी मिर्च इस्तेमाल किया जाय तो आंखों की कमजोर रोशनी बढ़ाई जा सकती है। जोकि आंखों की रोशनी बढ़ाने में सक्षम है। हरी मिर्च प्राकृतिक एन्टीआॅक्सीडेन्ट है। हरी मिर्च संक्रामण बायरल रोकने में उ...