Skip to main content

amazing fact internet and website

Internet and website fect
By Anand Banger

Amazing facts about internet and website

Internet  ने कुछ ही वर्षों में लोगों की जिंदगी में सब कुछ बदल डाला है (Internet) हर किसी की जरूरत बन चुका है। इसलिए जरूरी ये भी है कि हम इंटरनेट को जान लें। वर्ना फायदे की जगह कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए लाये है इन्टरनेट से संबंधित खास जानकारियां।

1. विश्वभर में लगभग 3.2 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते है, जिसमे 1.7 बिलियन एशियाई लोग है। एक अनुमान के अनुसार अगर 1 दिन के लिए इंटरनेट ठप्प हो जाए, तो अगले दिन इस पर लगभग 200 मिलियन ईमेल्स और 2 बिलियन गूगल सर्च का बोझ होगा, अगर सभी सर्विसेज को रोक दिया गया तो यह बोझ कई गुना बढ़ सकता है।

2.  1991 से पहले एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि इंटरनेट पर आज करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट्स रजिस्टर्ड है और इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।

3. . इन्टरनेट पर प्रत्येक सेकंड में करीब 24,00,000 ई मेल भेजे जाते है।और व्हाट्स एप पर प्रत्येक सेकंड में करीब 2,50,000 मेसेज भेजे जाते है।ऐसे ही एक सेकंड में यूटयूब पर करीब 1,00,000 विडियो देखे जाते है।


4. भारत में करीब 25 करोड़ यानी 20% लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। लकिन jio के आने के बाद अब ये आंकड़े कुछ जूठे साबित हो रहे हे ।

5.  चीन में इंटरनेट की बुरी लत से परेशान लोगों का इलाज किया जाता है। इसे मानसिक बीमारी के तौर पर लिया जाता है। चीन में internet use करने वालो की तादाद 200 मिलियन है।

6. प्रत्येक सेकंड इंटरनेट पर करीब 27,000 GB का ट्रैफिक होता है|यानि 27000 gb का आदान प्रदान किया जाता है।

7. 1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउज़रों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वर्ल्ड वाइड वेब बनाया। और 1996 गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक अनुसंधान परियोजना शुरू किया जो कि दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करने लगा।

8.  2005 तक इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 2MBps थी, लेकिन आज इंटरनेट की अधिकतम गति 100 MBps है। इंटरनेट एक्सपर्ट्स कहते हैं यह अधिकतम गति है, Optical fiber अब इससे तेज़ गति कभी नही दे पाएंगे।

9.  इंटरनेट पर मौजूद PSY का “Gangnam Style” सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है, इसे यूट्यूब पर अब तक 250 करोड़ बार देखा गया है। आप कल्पना कर सकते हैं, यह भारत और चीन की आबादी से भी ज्यादा है।

10. इंटरनेट पर 35 करोड़ से भी ज़्यादा ब्लॉग है।और इंटरनेट पर हर घंटे 5000 से भी ज़्यादा डोमेन रजिस्टर्ड होते है।

11, 1979' ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया।

12, 980 बिल गेट्स का आईबीएम के कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ।

13, इंटरनेट पर पहला डोमेन जो रजिस्टर हुआ था ,वो है symbolics.com

14. सबसे तेज़ जीमेल लोगिन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक व्यक्ति ने 1.16 सेकंड में बनाया था।

15, अगर आप amazon के Logo को ध्यान से देखें, तो यह दर्शाता है की आप A से Z तक कुछ भी खरीद सकते हैं, 

Comments

Popular posts from this blog

amazing world funny fact

Something funny fact   1,लगता हे patanjali स्कूल की dress आगयी हे। 2 . कोई अवॉर्ड पड़ा हो तो इस को देदो भाई। 3. हे कोई जो इन ladyes को समजा सके। 4.एक बात तो पक्का हे निल आर्मस्ट्रांग moon पर नही गया।  5.इस की तो पूरी दुनिया दीवानी हे । भाइयो और बहनो

amazing world Facts about Winter

सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य सर्दी का मौसम आ चुका है और दुनिया कई इलाकों में कड़ाके की ठंड भी पढ़ने लगी है। और इसीलिए आज हम ले कर आये है सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य। 1. सर्दी के मौसम में सूर्य आम मौसम के मुकाबले थोड़ा सा बड़ा दिखाई पड़ता है। 2. सर्द के मौसम में गिरने वाली बर्फ सफ़ेद नहीं होती है बल्कि वह पारदर्शी होती है। 3. सन् 1998-1999 के सीजन में वाशिंगटन के इलाको में रिकॉर्ड 1,140 इंच बर्फ दर्ज की गई थी। 4. माना जाता है कि सर्दियों का मौसम 1 दिसम्बर से शुरू होता है। 5. ठंड के मौसम में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होती है। 6. आपको बता दे की 2 जनवरी सन् 2017 को पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होंगी। 7. इस दिन पृथ्वी सूर्य से दूसरे दिन के मुकाबले करीब 3.1 मिलियन मील करीब होंगी। 8. सर्दियों के मौसम में गर्मियों के मुकाबले राते ज़्यादा बड़ी होती है। 9. सर्दियों का मौसम,गर्मियों के मौसम के मुकाबले करीब 5 दिन छोटा होता है। 10) सर्दियों के मौसम में पृथ्वी 1 किलोमीटर प्रतिसेकंड ज़्यादा की रफ़्तार से घूमती है। 11. अमेरिका में सर्दी के मौसम में ठंड से होने वाली मौते...

हरी मिर्च खाने के फायदे

आज हम आप को हरी मिर्च के खाने के फायदे बताते हेl By Neeraj Banger 1.खाने में हरी मिर्च शामिल हो जाये तो जायका ही बदल जाता है। दूसरी ओर हरी मिर्च ज्यादा सेवन करें तो स्वास्थ्य बिगड़ने में देरी नहीं लगती है। लाल मिर्च पाउडर की बजाय अगर हरी मिर्च का उपयोग किंचन में सब्जि, दाल, पकवान, व्यंजन तैयार करने में किया जाय तो कई गुना फायदे है। 2.खाने में मिर्च इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें। ज्यादा तीखा र्मिचीला खाना सीधे किड़नी, दिल, लीवर, मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव डालता है। ज्यादा मिर्च सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 3.हरी मिर्च विटामिन सी, विटामिन बी कम्पलैक्स, आयरन, कैरोटीन कम्पलैक्स, पौटेशियम, लुटैन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट मिनरलस भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। 4.बहुत लोग कहते हैं कि मिर्च खाने से आंखें कमजोर होती है। परन्तु शोध में पाया गया है कि अगर रोज लाल मिर्च पाउडर सेवन की बजाय हरी मिर्च इस्तेमाल किया जाय तो आंखों की कमजोर रोशनी बढ़ाई जा सकती है। जोकि आंखों की रोशनी बढ़ाने में सक्षम है। हरी मिर्च प्राकृतिक एन्टीआॅक्सीडेन्ट है। हरी मिर्च संक्रामण बायरल रोकने में उ...