Skip to main content

amazing fact of Facebook account

What does your Facebook account of when you die?
By Anand Banger

जो लोग मर जाते हैं, क्या होता है उनके फेसबुक अकाउंट का?

कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी अनहोनी का शिकार हो सकता है. है कि नहीं? ऐसे में आपने सोचा है कि आपके फेसबुक का क्या होगा? क्या वो पूरी जिंदगी यूं ही पड़ा रहेगा? क्या आपने कभी सोचा है कि किसी करीबी को, जिसको आपने बहुत दुःख के साथ खो दिया है, उसके पुराने पड़े फेसबुक अकाउंट का आप क्या कर सकते हैं?

फेसबुक पर अपने अकाउंट की देखरेख के लिए एक ‘लिगेसी कॉन्टैक्ट’ रखना सबसे अच्छा विकल्प होता है. आपका लिगेसी कॉन्टैक्ट आपकी मौत के बाद आपका अकाउंट मैनेज कर सकता है. वो आपकी प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते हैं, आपकी टाइमलाइन पर पोस्ट ‘पिन’ कर सकते हैं और फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब दे सकते हैं. हालांकि उन्हें कुछ पोस्ट करने या आपके मैसेज देखने की इजाज़त नहीं होती है.

फेसबुक मृत लोगों के अकाउंट को ‘मेमोरियलाइज’ कर देता है. यानी उनका अकाउंट डिलीट नहीं होता. बल्कि लोग मृत व्यक्ति की यादों को सहेज सकें, इसलिए उनके पोस्ट और तस्वीरें बचाकर रखता है.

मेमोरियलाइज्ड अकाउंट में व्यक्ति के नाम के आगे ‘रिमेंबरिंग’ जुड़ जाता है. यानी उन्हें याद किया जा रहा है. अगर मृत व्यक्ति ने अपनी टाइमलाइन लोगों के की पोस्ट के लिए खुली रखी हो, तो लोग उनकी टाइमलाइन पर पोस्ट भी कर सकते हैं.
मेमोरियलाइज्ड अकाउंट न ही ‘पीपल यू मे नो’ यानी फ्रेंड सजेशन में दिखाई पड़ते हैं, न ही उनकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को उनके जन्मदिन का नोटिफिकेशन जाता है.

अगर मृत व्यक्ति ने कोई ऐसा पेज बनाया हो जिसका वो इकलौता एडमिन है, तो मौत की खबर मिलते ही वो पेज डिलीट कर दिया जाता है.

अगर मृत व्यक्ति ने कोई ‘लिगेसी कॉन्टैक्ट’ तय किया हो तो वो अकाउंट में बदलाव कर सकता है.

अगर आप चाहते हैं कि मरने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाए?

तो लिगेसी कॉन्टैक्ट वाले ऑप्शन में जाकर ‘रिक्वेस्ट अकाउंट डिलीशन’ सेलेक्ट कर लें.

फेसबुक को किसी की मौत की खबर कैसे दें?
जब आप लिगेसी कॉन्टैक्ट वाले पेज पर होते हैं, पेज के अंत में फेसबुक आपसे पूछता है कि क्या आप किसी मृत व्यक्ति की जानकारी फेसबुक को देना चाहते हैं. उसपर क्लिक कर आप एक फॉर्म तक पहुंच जाते हैं, जो अकाउंट के मालिक को मृत घोषित करने के पहले आपको भरना पड़ता है.

लेकिन ऐसा नहीं कि किसी को भी आप मृत घोषित करवा दें. मरने वाले व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ता है. जिसको वेरीफाई करने के बाद ही फेसबुक उस व्यक्ति को मृत घोषित करेगा.

एक अच्छी बात
आपकी मौत के बाद भी फेसबुक किसी भी तरह आपके मैसेज किसी से शेयर नहीं करेगा. न ही आपके लॉग इन डिटेल किसी को देगा. फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक़ ये गुनाह है. और वो ऐसा बिलकुल नहीं करते.

1 आपने देखा होगा कई लोग अपना पूरा दिन फेसबुक में ऑनलाइन रहते हुए बिता सकते हैं, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गई है, हम आस-पास ऐ देखते है जो फेसबुक के बिना नही रह सकते। फेसबुक की शुरूआत 4 फरवरी 2004 को की गई थी।

2 मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर मिलता है।

3 Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं फेसबुक पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

4 फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।

5 Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी फेसबुक से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा।

6 अगर आप Facebook अकाउंट लॉगिन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी फेसबुक आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है।

7 मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी।

8 Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है। लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है। लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लॉक हो सकते है।

9 सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं।

10 अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।

Comments

Popular posts from this blog

amazing fact about sunny deol

Sunny deol fact sunny style तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख ये तो सब को याद हे ।आज की तारीख भी आप को याद है। आज सनी  पा जी का बर्थडे है उन के इस बर्थडे पैर हम आप के लिए ले कर आये हे कुछ उन में बारे मैं जानकारी। Happy birthday sunny pa ji By Anand Banger 1. सनी देओल (Sunny Deol) का जन्म 19 अक्टूबर 1957 नई delhi में हुआ, और सनी देओल अपने ज़माने के सुपर स्टार रह चुके हीरो धर्मेंद्र के बेटे हैं। 2. सनी देओल (Sunny Deol) का वास्तविक नाम अजय देयोल है। 3. सनी देओल (Sunny Deol) की माँ का नाम प्रकाश कौर है, और हेमा मालिनी सनी देओल(Sunny Deol) की सौतेली माँ हैं। 4. ‘तारीख पे तारीख’ और ‘ढ़ाई किलो का हाथ जिस पर पड़े वो उठता नहीं उठ जाता है’ ये सनी देओल (Sunny Deol) के कुछ ऐसे मशहूर डायलॉगस है, जिन्हे सुनकर लोग सिनेमा हॉल में सीटिया मारने लगते थे। 5. सनी देओल (Sunny Deol) का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ कई बार जोड़ा गया, और दोनों का अफेयर काफी लम्बे समय तक चला। 6. सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र को बेहद चाहते हैं। धर्मेन्द्र का वे इतना सम्मान करते हैं कि वे पिता के सामने ज्यादा...

Amazing Facts about Lord Shiva

भगवान शिव शंकर, महादेव, भोलेनाथ रोचक् जानकारी जितनी विचित्र भगवान शिव की वेशभूषा है, उतने ही विचित्र उनसे जुड़े तथ्य भी है। शिव गले में नाग डालते है, श्मशानों में वास करते है और भांग व धतूरा भी ग्रहण करते है।भगवान शिव त्रिमूर्ति में से एक हैं। अन्य दो भगवान विश्व रचयिता बह्मा तथा संरक्षक देवता विष्णु हैं। शिव को विनाशक माना जाता है। उन्हें देवों का देव कहा जाता है। उन्हें असीम, निराकार और तीनों देवताओं में सबसे बड़ा माना जाता है। Lord Shiva Shankar By Anand Banger 1. भगवान शिव का कोई माता-पिता नही है. उन्हें अनादि माना गया है. मतलब, जो हमेशा से था. जिसके जन्म की कोई तिथि नही. 2. हनुमान को भगवान शिव का 11वाँ अवतार माना जाता है। भगवान शिव के 19 अवतारों में भैरव, हनुमान, अश्वत्थामा इत्यादि भी आते है। 3. भगवन शिव का "नटराज" रूप ब्रह्माण्ड के विनाश और पुनिर्माण से जुड़ा है। 4. किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही होती. लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी पूजा जाता है. 5. अर्धनारीश्वर रूप भगवान शिव और शक्ति का आधा आधा हिस्सा मिलाकर बनता है।...

amazing world Facts about Winter

सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य सर्दी का मौसम आ चुका है और दुनिया कई इलाकों में कड़ाके की ठंड भी पढ़ने लगी है। और इसीलिए आज हम ले कर आये है सर्दी के मौसम से जुड़े कुछ ऱोचक तथ्य। 1. सर्दी के मौसम में सूर्य आम मौसम के मुकाबले थोड़ा सा बड़ा दिखाई पड़ता है। 2. सर्द के मौसम में गिरने वाली बर्फ सफ़ेद नहीं होती है बल्कि वह पारदर्शी होती है। 3. सन् 1998-1999 के सीजन में वाशिंगटन के इलाको में रिकॉर्ड 1,140 इंच बर्फ दर्ज की गई थी। 4. माना जाता है कि सर्दियों का मौसम 1 दिसम्बर से शुरू होता है। 5. ठंड के मौसम में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होती है। 6. आपको बता दे की 2 जनवरी सन् 2017 को पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होंगी। 7. इस दिन पृथ्वी सूर्य से दूसरे दिन के मुकाबले करीब 3.1 मिलियन मील करीब होंगी। 8. सर्दियों के मौसम में गर्मियों के मुकाबले राते ज़्यादा बड़ी होती है। 9. सर्दियों का मौसम,गर्मियों के मौसम के मुकाबले करीब 5 दिन छोटा होता है। 10) सर्दियों के मौसम में पृथ्वी 1 किलोमीटर प्रतिसेकंड ज़्यादा की रफ़्तार से घूमती है। 11. अमेरिका में सर्दी के मौसम में ठंड से होने वाली मौते...