Clouds amaging fact बादलों के बारे में रोचक तथ्य By Anand Banger आकाश में आपने बादल तो देखे ही होंगे जो कई रंगों से बने होते हैं जैसे सफेद बादल , भूरे बादल और काले रंग के बादल। बादल ज्यादातर पानी और बर्फ के हल्के कणों से मिलकर बने होते हैं। आप को बता दे बादल 4 तरह के होते हे। 1,सिरस बादल 2 , क्युमुलस बादल 3 , स्ट्रेट्स बादल 4, निम्बो स्ट्रेटस बादल आज हम आपको बादलो के बारे में कुछ रोचक् जानकारी बताते हे। 1.- बादल मुख्य रूप से हवा के रुद्धोष्म (Adiabatic) प्रक्रिया के माध्यम से ठंडे होने पर उसके तापमान के ओसांक से नीचे गिरने से बनते हैं । 2, ऐसा नही है कि बादलों में वजन नही होता, एक बादल का वजन लगभग 5 लाख किलो यानि एक हवाई जहाज़ या 100 हाथियों के बराबर होता है. यह 1-1.5 किलोमीटर लंबा-चौड़ा हो सकता है. 3, स्तरी बादल परतदार चादर जैसे लगते हैं । यह बादल दो या तीन किलोमीटर की ऊंचाई में पाये जाते हैं। 4, किसी भी समय पृथ्वी का आधार भाग बादलों से आच्छादित रहता है लेकिन उसके 3 प्रतिशत भाग पर 5, बादल बनने में कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटे ...